नशा को ना कहकर हर ऊंचाई को छुआ जा सकता हैः एसपी राजेश कालिया

Kalayat
Kalayat नशा को ना कहकर हर ऊंचाई को छुआ जा सकता हैः एसपी राजेश कालिया

कलायत, सच कहूॅं / अशोक राणा। एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार जिला वासियों को नशा जागरूकता मुहिम चलाकर लगातार नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत वीरवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर रेलवे रोड़ कलायत पर नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए एक राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। राहगीरी प्रोग्राम में पुलिस कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चों तथा आमजन द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रमों की कड़ी में स्कूली बच्चों तथा कलाकार सुरेंद्र रोमियो, सुभाष फौजी, अनिल धनौरी, पूनम यादव, अंशु राणा ने लोक संस्कृति को समर्पित गीतो व नृत्यों से प्रभाव छोड़ा। गायक कलाकारों द्वारा अपने गानों के माध्यम से नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। राहगीरी के प्रोग्राम अंतर्गत वहां मौजूद आमजन व स्कूली बच्चे झूम उठे।

बता दें पिछले दिनो से कैथल जिले में डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में पीएसआई रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम लगातार जिला वासियों को नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस राहगीरी का आयोजन करने का उद्देश्य है कि आमजन तथा आज का युवा वर्ग नशे से दुर रहे। अपनी शक्ति खेल, पढ़ाई या अन्य कोई देश हित कार्य में लगाएं। उन्होंने ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम मनोरंजन के माध्यम से जनता व पुलिस प्रशासन के मध्य संवाद स्थापित करने का बेहतरीन मंच है। इस प्रकार के मंच द्वारा पुलिस आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए उनके सहयोग से ही इस बुराई पर अंकुश लगा सकती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है, जिनके आगे बढ़ने से ही देश आगे बढ़ेगा, परंतु उनको नशे से बचाने के लिए उनके अभिभावकों सहित पूरे समाज को जागरूक होना पडेगा। पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से हरियाणा में भी विभिन्न प्रकार के नशे पांव पसार रहे है, जिसके लिए हम सभी का जागरूक होना समय की मांग है, अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। अभिभावक अपने किशोर आयु के बच्चों बारे नशे के प्रति जागरूक रह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here