हमारे सैनिकों, निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा:सिन्हा

Manoj Sinha, Jammu-Kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारे सैनिकों और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा। सरहद फाउंडेशन पुणे की पहल “हम सब एक हैं” के शुभारंभ पर बोलते हुए न्हा ने कहा कि हमें अपनी सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीएपीएफ) की बहादुरी और साहस पर पूरा भरोसा है। यह उस अभियान को संदर्भित करता है, जो बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में चल रहा है और जिसमें सेना के दो सम्मानित अधिकारी, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर ( 19 आरआर) के मेजर आशीष ढोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजामिल भट शहीद हो गए और गोलीबारी में दो अन्य सैनिक घायल हो गए।

उन्होंने कहा, ह्लहमारे सैनिकों, निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।ह्व उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक बदलाव देख रहा है। प्रदेश की प्रगति से निराश, आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक, एक विफल और आतंकवादी देश, हमारा पड़ोसी देश कायरतापूर्ण आतंकी हमले कर रहा है। विविधता में एकता की भावना के साथ जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के लोगों के बीच जुड़ाव को मजबूत करने के लिए सरहद फाउंडेशन पुणे की पहल “हम सब एक हैं” के शुभारंभ के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे भी उपस्थित रहे।