ताजेवाला में हर रोज लाखों का पत्थर चोरी, रात को मार्किट में कर देते सप्लाई

Yamunanagar News
Khizrabad News: ताजेवाला में हर रोज लाखों का पत्थर चोरी, रात को मार्किट में कर देते सप्लाई

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: ताजेवाला में यमुना नदी से हर रोज 5 से 10 लाख का पत्थर चोरी हो रहा है। दिन के समय पत्थर नदी से निकाल कर गांव में इक्टठा कर लिया जाता है उसके बाद आधी रात के समय इसे ट्रालियों में लाद कर मार्किट में सप्लाई किया जाता है कुछ दिन पहले जिले भर में माइनिंग क्षेत्र से निकलने वाले हर रास्ते पर चेकिंग के लिए नाके लगा दिए गए, मगर हर दिन लाखों के मैटिरियल की चोरी हो रही है। Yamunanagar News

हथिनिकुंड से मात्र एक किलोमीटर डाउनस्ट्रीम ताजेवाला में यमुना नदी से बोल्डर का अवैध खनन हो रहा है। यहां से हर रोज 5 से 10 लाख रुपये के पत्थर की चोरी हो रही है। यहां से दिन के समय पत्थर निकाल कर गांव में विभिन्न जगहों पर इक्टठा कर लिया जाता है। उसके बाद रात के समय इस पत्थर को ट्रालियों में लाद कर बाजार ले जाया जाता है। पत्थर बेचकर खनन माफिया जमकर चांदी कूट रहा है। इस पत्थर के लिए न तो माल के पैसे न ही रायल्टी न ही जीएसटी लगती है, ओर माल दोगुने दामों पर जा रहा है।

रात दो बजे सप्लाई के लिए निकल पड़ती है ट्रालियां | Yamunanagar News

जो स्टाक यमुना नदी से पत्थर का निकाला जाता है उसे दिन में तो गांव में स्टाक किया जाता है उसके बादरात को उस पत्थर को ट्रालियों में लाद कर मार्किट में सप्लाई किया जाता है। ताजेवाला व बांबेपुर गांव की ट्रालियों में यह पत्थर लाद कर भेजा जाता है। पत्थर की सप्लाई छछरौली, प्रतापनगर, बिलासपुर, सढौरा, रादौर,गुमथला एरिया तक की जाती है। चोरी के पत्थर की यह सारी ट्रालियां मुख्य मार्गों से होकर गुजरती है मगर किसी नाके पर यह दिखाई नहीं देती।

पंचायती जमीन पर भी पडा है लाखों की कीमत के पत्थर का स्टाक

ताजेवाला में पंचायती जमीन पर भी पत्थर का स्टाक किया गया है। जबकि पंचायत का दायित्व है कि यदि पंचायत या कहीं आस-पास अवैध खनन या उससे जुड़ी कोई गतिविधी हो रही है तो उसकी सूचना अधिकारियों को दी जाए। जबकि यहां पर तो पंचायत विभाग को जानकारी तक नहीं है। इस संबंध में जिला खनन अधिकारी ने 29 अक्तूबर 2024 को एक पत्र थाना प्रबंधक प्रतापनगर को एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा है।

इस पत्र में कहा गया है कि सूचना मिलने पर फील्ड स्टाफ ने जो रिपोर्ट दी उसके अनुसार मौका निरीक्षण पर पाया गया कि गांव ताजेवाला में पंचायती जमीन पर अलग-अलग जगह पर 105 ट्राली अवैध खनिज बोल्डर की इक्टठी करके रखी गई है, जिसकी जीपीएस फोटो साथ संलग्न है। इसलिए इस संबंध में माइनिंग एक्ट व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओ के तहत कार्रवाई की जाए।

पंचायत सचिव ने बताया नहीं है जानकारी

पंचायत लैंड पर पत्थर के स्टाक के मामले में जब पंचायत सचिव जसबीर खटाना से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

वहीं ताजेवाला में हो रहे अवैध खनन के बारे में इंनफोर्समेंट ब्यूरो के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर का कहना है कि वह अभी वहां पर टीम भेज रहे हैं, और जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here