ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उक्त आभूषण को उसकी मालकिन के किया सुपुर्द
तपा मंड़ी (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु जहां मानवता की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं, वहीं ईमानदारी की बड़ी मिसाल पैदा कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बीते दिनों एक शादी समारोह में पहुंची एक विवाहिता युवती का करीब तीन तोले सोने का कीमती आभूषण अचानक खुलकर गिर गया। उक्त गहना तपा मंड़ी में ही वाल्मिक चौंक के नजदीक ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वाली 15 मैंबर मनीशा मित्तल इन्सां को सड़क पर पड़ा हुआ मिला। Punjab News
उन्होंने उक्त आभूषण के असली मालिक की जब तलाश करनी शुरू की तो पता चला कि उक्त आभूषण नजदीक के घर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची युवती का है, जोकि अपने खोए हुए आभूषण की तलाश कर रही थी। डेरा श्रद्धालु ने पूछताछ करने के उपरांत उक्त आभूषण को उक्त युवती को पार्लर में बुलाकर जिम्मेवारों की मौजूदगी में उसका आभूषण उसके सुपुर्द कर दिया। उक्त आभूषण की कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपये है। इस दौरान उक्त युवती व उनके परिजनों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालु का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि धन्य हैं आपके पूज्य गुरु जी, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु लगातार मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए हैं। इस मौके पुष्पा इन्सां भी मौजूद थी। Punjab News
सड़क पर भटकते मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की साध संगत ने की संभाल