ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। कोरोना कॉल में भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समय-समय पर रूहानी पत्र भेजकर सृष्टि की भलाई के लिए अहम भूमिका अदा की जा रही है। पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए आठवें शाही पत्र में आम लोगों के लिए बहुत बड़ी कामना की गई है कि दात्ता रहबर हमेशा ही सभी को गम, दु:ख व परेशानियों से बचाए रखें, सच के रास्ते पर चलने की हर पल शक्ति प्रदान करें, कलयुग के इस भयानक समय में राम नाम पर अढोल रहते हुए सृष्टि की तन मन और धन से सेवा करते रहे। कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने और मास्क पहनने के लिए जो आह्वान किया गया वह सराहनीय है। पूज्य गुरु जी का हमारा मार्गदर्शन करने के लिए बहुत-बहुत आभार।
-एडवोकेट संदीप इन्सां शहरी भंगीदास, ऐलनाबाद।
पूज्य गुरु जी के द्वारा लगातार भेजे जा रहे हैं शाही पत्रों में ऐसा संदेश छिपा होता है जो हमें जीवन रक्षक की और अग्रसर करता है। उन्होंने देशवासियों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु मार्गदर्शन किया। चेहरे पर मास्क लगाना और वैक्सीनेशन दोनों ही करोना से बचने के लिए जरुरी है। पूज्य गुरु जी द्वारा चिट्ठी के माध्यम से जो जो वचन साध संगत को फरमाए गए। साध संगत द्वारा उन पर खुद अमल करते हुए आम लोगों को भी मास्क बांटने, वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार जागरूक किया है, ताकि देश को करोना की चपेट से बचाया जा सके।
-करनैल सिंह इन्सां ब्लॉक भंगीदास ऐलनाबाद।
जब-जब पूज्य गुरु जी के कर कमलों द्वारा लिखित चिट्ठी हमारे बीच पहुंचती है तब हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। आंखें नम हो जाती है की पूज्य गुरु जी तो पल-पल के जानने वाले हैं। उन्होंने समय-समय पर चिट्ठियों के माध्यम से हमारे लिए अपनी फिक्र और प्यार भेजा है। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए हमने खुद वैक्सीनेशन करवाई है और दूसरों को भी करवाने के लिए अग्रसर कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ कि वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने का काम कर रहे हैं।
-रतनलाल इन्सां, ऐलनाबाद
डेरा सच्चा सौदा एक ऐसी धार्मिक व सामाजिक संस्था है जो पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से हमेशा से ही डेरा सच्चा सौदा सेवादार मानवता भलाई के कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य करते रहते हैं। पूज्य गुरु जी ने सभी शाही पत्रों में मानवता भलाई के कार्यों के साथ-साथ लोगों को राम नाम से जुड़ने और कोविड-19 से बचने के उपाय बताएं हैं। साध-संगत लगातार जरूरतमंद लोगों को फ्री में मास्क बांट रही है और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कैंप लगा रही है, ताकि सब इस बीमारी से बच सकें।
-सोहन सिंह इन्सां रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद।
संत महात्मा हमेशा से ही सृष्टि का भला सोचते आए हैं और सोचते ही रहेंगे। हम देख रहे हैं कि ‘करोना काल में पूज्य गुरु जी के द्वारा आठवा शाही पत्र भेजा गया है जो मानवता भलाई के लिए है। पत्र के माध्यम से पूज्य गुरु जी द्वारा वर्णन किए गए मानवता भलाई के कार्यों पर हम ब्लॉक स्तर पर लोगों को मास्क बांटने व वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य कर रहे हैं। इसी के मध्यनजर आज ब्लॉक के नामचर्चा घर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। पूज्य गुरु जी की चिट्ठी आने के बाद से ही डेरा अनुयायियों ने मास्क बांटने और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है।
-प्यारेलाल इन्सां ब्लॉक 15 मेंबर ऐलनाबाद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।