दस दिन बाद भी झाड़खेड़ी में हुई चोरी का राजफाश नहीं

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

चोरों की परछाई तक नही पहुंच पा रही स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की तीन टीमें | Kairana News

  • दो दिन पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह भी दे चुकी है घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो घरों में हुई चोरी की घटना का दस दिन बीत जाने के बावजूद भी राजफाश नही हो सका है। दो दिन पूर्व भाजपा नेत्री भी पुलिस से चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दे चुकी है। Kairana News

विगत 09 अगस्त की रात्रि क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता अवधेश सैनी के आवास पर धावा बोलकर 40 हजार रुपये की नकदी, लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व एक लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। चोरों ने गांव के ही फारुख नामक व्यक्ति के यहां भी नकब लगाकर संदूक में रखे 20 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की गहन पड़ताल की थी। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का अभियोग पंजीकृत कर लिया था। Kairana News

विगत गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने गांव झाड़खेड़ी में पहुंचकर पीड़ित अधिवक्ता के परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे तथा चोरी हुए सामान की सौ फीसदी बरामदगी के निर्देश दिए थे। हालांकि घटना को दस दिन का वक्त बीत चुका है, लेकिन कोतवाली पुलिस अभी तक चोरी के आरोपियों तक नही पहुंच पाई है। पुलिस का मुखबिर तंत्र चोरों तक पहुंचने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है। वहीं, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य का कहना है कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की तीन टीमें लगी हुई है। घटना के कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे है। शीघ्र ही चोरी की घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

शिव मंदिर से दान की राशि व पीतल के घंटे चोरी, पुलिस अनजान

कैराना। ब्लॉक परिसर में स्थित शिव मंदिर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दान की राशि, पीतल के घंटे व नाग चोरी कर लिये। हालांकि पुलिस चोरी की घटना से अनजान बनी हुई है। Kairana News

विगत गुरुवार की रात्रि खंड विकास कार्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने दानपात्र को फाड़कर उसमें रखी नकदी, तांबे का नाग व पीतल के तीन घंटे चोरी कर लिये। चुराए गए पीतल के घंटों का वजन करीब 15 किलोग्राम बताया गया है। शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला। मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने मंदिर में चोरी की घटना से अनभिज्ञता जताई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सांसद जिंदल की पहल पर मोबाइल मेडिकल वैन पहुंची गुमथलागढू भेरियां, 75 मरीजों का किया इलाज