शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक रास्ता खोला

Shaheen-Bagh

शाहीनबाग: चौथे दिन वातार्कार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत की (ShaheenBagh)

  • प्रदर्शनकारियों ने वातार्कार के सामने कई मांगें रखीं

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक रास्ते को खोल दिया है। इस रास्ते से सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक ही जा सकते हैं। इसकी वजह यह है कि यह रास्ता बेहद सकरा है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से सुप्रीम कोर्ट की वातार्कार साधना रामचंद्रन ने शनिवार को चौथे दिन बातचीत की। लेकिन इस वार्ता का कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों से सड़क खुलवाने के मुद्दे पर वातार्कार साधना रामचंद्रन ने शनिवार को बातचीत की। (ShaheenBagh) प्रदर्शनकारियों ने वातार्कार के सामने कई मांगें रखीं। इससे पहले, तीन दौर की वार्ता में भी कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया।

तीन दिन की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद चौथे दिन वातार्कार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग में पहुंचीं और प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्मृति ईरानी ने हम (प्रदर्शनकारी महिलाओं) पर टिप्पणी की कि ‘शाहीन बाग की महिलाएं बातचीत के लायक नहीं हैं। जिन लोगों ने शाहीन बाग के खिलाफ गलत बोला है उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

जानें, क्या है प्रर्दशनकारियों की मांग

  • प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा पर एक आदेश जारी करे।
  • प्रदर्शनकारी ये भी चाहते हैं कि शाहीन बाग और जामिया के लोगों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए जाएं।
  • शाहीन बाग में एक दादी ने कहा कि जब उअअ वापस लेंगे तो रोड खाली होगा नहीं तो नहीं होगा।
  • एक दूसरी महिला ने कहा कि अगर आधी सड़क खुलती है तो सुरक्षा और अलुमिनियम शीट चाहिए।
  • प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा की पुलिस नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदारी ले।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।