-बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा
हिसार (सच कहूँ/सरदाना) गत दिवस हिसार के सेक्टर 33 निवासी प्रेम कुमारी इन्सां का स्वास्थ्य खराब होने के चलते मालिक के चरणों में जा विराजे जैसे ही यह संदेश साध-संगत को लगा तो शोक की लहर दौड़ गई। प्रेम कुमारी इन्सां के पति जगदीश चंद्र बवेजा ने कहा कि एकाएक प्रेम कुमारी की तबीयत खराब हो गई। प्रेम कुमारी इन्सां मालिक की गोद में सचखंड जा विराजी। इन्होंने जीते जी मरणोपरांत शरीदान व आंखें दान का प्रण लिया हुआ था।
उनकी इच्छा अनुसार उनकी आंखें जिंदल अस्पताल में वह पूरा शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक में मेडिकल रिसर्च हेतु भेजा गया। प्रेम कुमारी हिंसा का पूरा परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा है।साध-संगत द्वारा विनती का शब्द बोला गया। बेटियों ने अर्थी को कंधा दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक हिसार के सभी समितियों के जिम्मेवार भाई बहन व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थेद्ध बाबा बस मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल नीरज राय ने प्रेम कुमारी इन्सां के परिवार का वह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।