नवेलनी मामले को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगा सकता है यूरोपीय संघ

European Union may ban Russia on Navleni case

एथेंस l यूरोपीय संघ ने कहा है कि रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुए हालात पर वह नजर बनाए हुए है जिसको लेकर रूस पर फरवरी में प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यूनान के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने बुधवार को एक साक्षात्कार में यह बात कही। डेंडियास ने यूरोन्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि यूरोपीय संघ के कई सदस्य देशों ने नवेलनी के मामले को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी लेकिन इसके बावजूद यूरोपीय संघ अब तक रूसी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने से बचता रहा है।

यूनानी विदेश मंत्री ने कहा, “ यूरोपीय संघ के विदेश नीति विभाग के प्रमुख जोसेप बोरेल समेत कई सदस्य देशों ने रूस को इस मामले में एक और मौका देने का विचार व्यक्त किया है। आगामी 30 दिनों के भीतर हम इस मुद्दे पर दोबारा विचार करेंगे।”

गौरतलब है कि रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के विरोध में पिछले शनिवार को देश के कई हिस्सों में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। सरकार ने इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।