वाशिंगट 05 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिका ने यूरोपीय संघ से सदस्य देशों से वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकृति प्रदान करने की अपील की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, “हम यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ सभी देशों से गुएडो को वेनेजुएला अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देकर वहां निवासियों और संवैधानिक लोकतंत्र बहाल करने में नेशनल असेंबली के प्रयासों का समर्थन करने की अपील करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में जारी राजनीतिक संकट के बीच अमेरिका, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया, चेक गणराज्य, पोलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्पेन और ब्रिटेन ने नेशनल असेंबली के नेता श्री गुएडो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मंजूरी दे दी है। उधर, आयरलैंड, स्वीटरलैंड, नार्वे, इटली, यूनान तथा यूरोपीय संघ के अन्य देशों ने श्री गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मंजूरी नहीं दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।