किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत है सरकार: नायब सैनी

Gharaunda News
Gharaunda News: घरौंडा के सब्जी मेले में पहुंचे सीएम नायब सैनी, विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पोली हाउस का निरीक्षण करते हुए सीएम, पौधारोपण करते हुए सीएम व अन्य तथा किसानाें को सम्मानित करते हुए सीएम।

कोल्ड चेन के लिए पंचकुला में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में 11वें सब्जी मेले के समापन के दौरान किसानों को संबाेधित किया। सीएम ने कहा कि बागवानी मशीनीकरण के लिये राज्य सरकार का उदेश्य प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देना है। वर्ष 2004 से 2014 तक कुल 7042 बागवानी मशीनरी किसानों को दी गई थी। जबकि वर्ष 2014 से 2024-25 में अब तक कुल 10600 बागवानी मशीनरी किसानों को दी जा चुकी है। इसलिये बागवानी में कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिये 30 से अधिक श्रेणी सरकार ने बागवानी मशीनरियों पर 600 रुपए से 12.50 रुपए तक की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता दी जा रही है। Gharaunda News

कोल्ड स्टोरेज पर सरकार फलों और सब्जियों के स्टोेर हेतू 35 प्रतिशत सहायता प्रदान कर रही है। वर्ष 2004 से 2014 तक राज्य में 24 कोल्ड स्टोरेज थे जबकि वर्ष 2014-15 से 2024-25 में अब तक 66 कोल्ड स्टोरेज बनाये जा चुके हैं। पैकहाउस व प्याज भण्डार वर्ष 2004 से 2014 तक 248 छोटे पैकहाउस व 128 प्याज भण्डार स्थापित किये गये थे जबकि वर्ष 2014-15 से वर्ष 2024-25 में अब तक 1327 छोटे पैकहाउस व 961 प्याज भण्डार बनाये जा चुके है।

रविवार को सब्जी मेले के समापन पर सीएम नायब सैनी के साथ विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त भारत में इजराइल के राजदूत फरेस सईब, चार्ज डी. एफेयर्स व इजराली दूतावास से कृषि अताशे उरी रूबिनस्टीन मौजूद रहे। इस मौके पर माननीय मुख्यमन्त्री ने इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एक्सपो के अन्तिम दिन प्रदेश के लगभग सभी जिलों से लगभग 6500 किसान शामिल हुए। Gharaunda News

तुड़ाई उपरान्त प्रबन्धन के लिए यू.के. के साथ मिलकर नए उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जा रही है। हरियाणा सरकार और बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने हरियाणा राज्य में फसल कटाई के बाद सतत प्रबंधन और कोल्ड चेन के लिए पंचकुला में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन किया है। यह केंद्र आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, आपूर्ति श्रृंखला और मूल्य श्रृंखला प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेगा, व्यावहारिक अनुसंधान के अलावा मूल्य संवर्धन, पैकिंग और पैकेजिंग के क्षेत्र में नए नवाचारों के लिए स्टार्ट अप और इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।

अब तक 2,38,856 एकड़ फल, सब्जियां, फूल और मसालों का क्षेत्र विस्तार

मुख्यमन्त्री ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक बागवानी विविधीकरण के तहत फल, सब्जियां, फूल और मसालों का 1,03,273 एकड़ क्षेत्र विस्तार किया गया था। जबकि वर्ष 2014-15 से 2024-25 में अब तक 2,38,856 एकड फल, सब्जियां, फूल और मसालों का क्षेत्र विस्तार किया जा चुका है। उन्होने ने कहा कि हरियाणा मधुमक्खी पालन नीति 2021 के अन्तर्गत विभिन्न गुणवत्ता हस्तक्षेपों के माध्यम से गुणवत्तायुक्त शहद उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से 10 वर्षीय कार्य योजना बनाई गई है। एकीकृृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, रामनगर से मधुमक्खी बक्से खरीदने पर 85 प्रतिशत तथा यंत्र, शहद प्रसस्ंकरण, बोतल व शहद गुणवत्ता जांच पर 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।

10.69 लाख मधुमक्खी के बक्से करवाए उपलब्ध | Gharaunda News

वर्ष 2004 से 2014 तक 1 लाख 54 हजार मधुमक्खी काॅलोनी, मधुमक्खी बक्से, मधुमक्खी उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे। जबकि वर्ष 2014-15 से 2024-25 में अब तक मधुमक्खी पालकों को शहद उत्पादन के लिए 10 लाख 69 हजार मधुमक्खी बक्से, मधुमक्खी काॅलोनी, मधुमक्खी उपकरण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी फसलों के लिये किसानों को सामुदायिक तालाब निर्माण पर 100 प्रतिशत (20 लाख तक) अनुदान राशि दी जा रही है तथा व्यक्तिगत तालाब निर्माण पर 70 प्रतिशत (7 लाख तक) अनुदान राशि दी जा रही है। वर्टीकल और संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से राज्य में उपज बढ़ाने, उपलब्धता बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए नवीन तकनीकों को बडे़ पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है।

वर्ष 2004 से 2014 तक संरक्षित खेती के अंतर्गत पोली/ग्रीन हाउस (929 एकड़), मलचिंग (3831 एकड़), टनल्स (446 एकड़) लगवाई गई थी। इसके अतिरिक्त कम लागत वाली वर्टिकल खेती के अंतर्गत बैम्बू स्टेकिंग तकनीक को बढ़े पैमाने पर बढ़ावा दिया गया है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2014-15 से वर्ष 2024-25 तक 17,938 एकड़ क्षेत्र में इस तकनीक पर सब्जी उत्पादन हेतू 50 से 85 प्रतिशत अनुदान सहायता उपलब्ध करवाई गई है। वर्ष 2014-15 से 2024-25 में अब तक संरक्षित खेती के अंतर्गत पोली/ग्रीन हाउस (3575 एकड़), मलचिंग (16459 एकड़), टनल्स (8409 एकड़) लगवाई जा चुकी है।

733 एफ.पी.ओं का निर्माण | Gharaunda News

मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में वर्ष 2004 से 2014 तक 13 एफ.पी.ओ स्थापित किये गये थे जबकि वर्ष 2014-15 से 2024-25 तक 733 एफ.पी.ओं बन चुके है। फसल समूह विकास कार्यक्रम के तहत हरियाणा ने एक अनूठा फसल समूह विकास कार्यक्रम शुरू किया है। वर्ष 2014-15 से 2024-25 में अब तक 39 एकीकृत पैकहाउस परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी है और 46 अन्य एकीकृत पैकहाउस परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं तथा अब तक इन संरचनाओं पर लगाभग 182 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं। Gharaunda News

लीची, स्ट्राबेरी और खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केन्द्र किये जायेंगे स्थापित

मुख्मन्त्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में अम्बाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमशः लीची, स्ट्राबेरी और खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किए जायेगें। सभी 22 जिलों में 400 बागवानी कलस्टरस के माध्यम से तथा जापान सरकार की सहायता से अगले 9 वर्षों में 2738 करोड़ रुपये की लागत से एक नया बागवानी प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

कोल्ड स्टोर के लिए रिहायती दर

सीएम ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में मैंने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए 138 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। यह परियोजना फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों स्तरों पर तकनीकी हस्तक्षेप के साथ हरियाणा में बागवानी में पूर्ण आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने में मदद करेगी और यह परियोजना हरियाणा में एक नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होने ने कहा कि तीन उभरती हुई गतिविधियों नामतः मशरूम कम्पोस्ट और स्पॉन, हाईटेक हाईड्रोपोनिक्स और ऐरोपोनिक्स तथा एफपीओ द्वारा बनाए गए 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले कोल्ड स्टोरों को 7 रुपये 50 पैसे के बजाए 6 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का निर्णय किया है। इस आशय से हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग उसकी एक नई कैटागिरी बनाएगी।

सेमीनार हाल सहित हाॅस्टल का होगा जल्द निर्माण

सीएम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हरविद्र कल्याण की मांग को मानते हुए किसानों के लिए जल्द ही घरौंडा केंद्र पर सेमीनार हाल का निर्माण करवाया जाएगा। जहां उनका विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र के जुड़े विधार्थियों के प्रशिक्षण के लिए बाॅयज एवं गर्ल्स हास्टल भी कार्य भी जल्द आरंभ किया जाएगा। केंद्र पर कृषि विश्व़िवद्यालयों के छात्र- छात्राओं का प्रशिक्षण पर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में ठहरने की उचित व्यवस्था इस केंद्र पर करवाई जाएगी।

कम भूमि से अधिक पैदावार लेना चुनौती: कृषि मन्त्री

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में किसानों के लिए कम भूमि से अधिक पैदावार लेना चुनौती बनी हुए है। संरक्षित और बागवानी खेती ही इसका एकमात्र समाधान है। उन्होने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है। समय के साथ-साथ किसानों के पास कृष्षि योग्य भूमि कम होती जा रही है। ऐसे में किसानों के लिए एक ही विकल्प बचता है कि वह बागवानी कि ओर बढ़े। बागवानी खेती में किसान कम लागत लगाकर अधिक मुनाफा ले सकता है और अपनी पैदावार भी बढ़ा सकता है।

जैविक/प्राकृतिक खेती में रेवाड़ी के संजय यादव को प्रथम पुरस्कार, पलवल के बलराम कों द्वितीय पुरस्कार दिया गया। संरक्षित खेती में पानीपत के सतबीर को प्रथम पुरस्कार, झज्जर के विक्रम सिंह को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया प्रसंसकरण इकाई में नारनौल से बनारसी देवी को प्रथम,रेवाड़ी के खुशी एग्रो को द्वितीय पुरस्कार इसके अतिरिक्त किसान उत्पादक समूह (एफ0पी0ओ0) कुरूक्षेत्र के सोढी बुद्धा (एफ0पी0ओ0) को प्रथम पुरस्कार, यमूनानगर के सिलीकलां को द्वितीय पुरस्कार, मशरूम उत्पदान में नारनौल के योगिन्द्र कुमार को प्रथम, सोनीपत से सोनिया को द्वितीय, रेवाड़ी के रितिक यादव को द्वितीय एवं पंचकूला से विरेन्द्र को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मेला में बम्बर पुरस्कार विजेताओं के नाम

स्प्रेपंप विजेताः हरिओम, सोनीपत, जसमेर, जीन्द, सतपाल, पंचकुला, जतिन, पानीपत, कृषण, करनाल, बलवान, सिरसा, अनिकता, पानीपत, फुलसिंह, करनाल, विरेन्द्र, झज्जर, पावर बिडरः यधुवीर, हिसार ट्रैक्टर विजेता: रिंकू पाल, करनाल।

ये रहे मौजूद | Gharaunda News

इस मौके पर डा. राजा शेखर वुंडरू (भा.प्र.स.), अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, डा0 एस.के. मल्होत्रा, कुलपति, एम.एच.यू, श्री जगमोहन आनन्द, विधायक, करनाल, भगवान दास कबीरपंथी, विधायक, नीलोखेड़ी, प्रवीन लाठर, जिला अध्यक्ष बी0जे0पी0, करनाल, डाॅ0 अर्जुन सिंह सैनी, विभागाध्यक्ष, डा0 रणबीर सिंह, महानिदेशक उद्यान, डा0 जोगिन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य, डा0 मनोज कूण्डू व डा0 सुधीर यादव, संयुक्त निदेशक उद्यान, डा0 बिल्लु यादव, उप-निदेशक, डा0 विक्रम सिंह, उप-निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:– Martyrs Day: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में शहीदी दिवस को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन