ईएसआईसी मेडीकल कॉलेज तीन महीने में शुरू होने की संभावना

ESIC Medical College

कमेटी ने आज ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

(ESIC Medical College)

अलवर (एजेंसी)। राजस्थान में अलवर से करीब 12 किलोमीटर दूर छह वर्ष पहले 850 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के तीन महीने में शुरू होने की संभावना है। केंद्र सरकार और ईएसआईसी कॉरपोरेशन द्वारा गठित कमेटी के सदस्य डॉ केशव कुमार अग्रवाल बरेली ने आज पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने इसको चलाने के लिए एक हाई पावर कमेटी भेजी है। (ESIC Medical College) इस कमेटी ने आज ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यह कमेटी केंद्र सरकार और ईएसआईसी कॉरपोरेशन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

-जहां-जहां जो कमियां होंगी उनकी पूर्ति कर कर इस ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को मार्च या अप्रैल में शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बात का निर्णय लिया गया है।
  • जहां-जहां ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हुए हैं ।
  • वहां तेजी से कार्य किया जाए और टाइम बाउंड कार्य किया जाए और क्या कमी है।
  • उनको देखकर आगे तुरंत एक्शन लिया जाए।
  • यह कमेटी हाई पावर कमेटी है।
  • जिसमें डॉक्टर केशव कुमार अग्रवाल, डॉक्टर निवासन एवं डॉक्टर शरीफ् को शामिल किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।