चंपावत/नैनीताल (एजेंसी)। Champawat News: उत्तराखंड के लोहाघाट बंदी गृह से फरार नेपाली कैदी को चंपावत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शंकरलाल चौधरी निवासी धर्मपुर गांव, थाना सिसैया, कंचनपुर, नेपाल चंपावत के चल्थी थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था। उसे लोहाघाट बंदीगृह में रखा गया था। Nainital News
आरोपी विगत 12 सितंबर को सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने फरार बंदी की तलाश के लिये सभी थाना को अलर्ट कर दिया। खासकर नेपाल जाने वाले रास्ते और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी। पुलिस को 13 सितंबर को आरोपी के रीठासाहिब थाना के बिनवाल गांव के जंगल में छिपे होने की खबर मिली। रीठा साहिब थाना के प्रभारी कमलेश भट्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिये जगंल में दबिश दी लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गयी। Nainital News
आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी भागते समय गिर गया और उसे पांव में चोट आ गयी। पुलिस टीम ने उसे अस्पताल में उपचार कराने के साथ ही आज जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में रीठा साहिब थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के पकड़े जाने से चंपावत पुलिस ने राहत की सांस ली है। Nainital News
यह भी पढ़ें:– Petrol Diesel Price Today: अपडेट हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के क्या है रेट