पल पल बदल रहे रोहतक लोकसभा सीट के समीकरण

Equation of Rohtak Lok Sabha seat

-भाजपा में ओमप्रकाश धनखड़, बालकनाथ, अरविंद शर्मा के बाद अब सहकारिता मंत्री का नाम सुर्खियों में

रोहतक सच कहूँ/नवीन मलिक। रोहतक लोकसभा सीट पर पल पल प्रत्याशियों के नामों को लेकर समीकरण बदल रहे है। प्रदेश की राजनीतिक राजधानी माने जाने वाली रोहतक सीट पर पूरे देश के राजनीतिज्ञों की नजर है, जहां इस सीट को जीतने के लिए भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, जजपा व अन्य पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है, वहीं प्रत्याशियों के चयन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कहीं जातियसमीकरण को लेकर या फिर हैवी वेट नेताओं की दखल अंदाजी के चलते मामला फंसा हुआ है। भाजपा के रणनीतिकारो का भी प्रत्याशी चयन को लेकर माथा ठनक गया है। जहां आलाकमान इस सीट को जीतने को लेकर नाक का सवाल बनाए हुए है, वहीं अब प्रत्याशी को लेकर काफी दिक्कते आ रही है और सबसे अधिक भाजपा में प्रत्याशियों को लेकर पेंच फंसा हुआ है

। शुरूआत में जहां बालक नाथ के नाम ने जोर पकड़ा था तो अब उन्हें अलवर से टिकट दिए जाने के बाद भाजपा में अब सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का नाम सुर्खियों में है। जानकारो की माने तो एक तरह से सहकारिता मंत्री जिस तरह से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हंै, उसको देखते हुए कहीं न कहीं पर उनका नाम मजबूत प्रत्याशियों में शामिल माना जा रहा है। हालांकि भाजपा के पैनल में 13 प्रत्याशी अकेले रोहतक सीट के लिए है और दिन प्रतिदिन इस सीट पर नामों को लेकर हर रोज नया समीकरण सामने आ रहा है। सबसे अधिक मामला तो उस वक्त फंसा जब पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक की बजाए करनाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, जबकि करनाल से मुख्यमंत्री अपने सिपाह सलाहकार को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहे हंै।

कांग्रेस से दीपेन्द्र को का नाम पक्का, घोषणा होनी बाकी

बात करे कांग्रेस की तो पैनल में पहले ही दीपेन्द्र हुड्डा का नाम था। यहां तो सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है और दीपेन्द्र हुड्डा पिछले दो महीने से प्रचार प्रसार में जुटे हंै। कांग्रेस बस यात्रा के दौरान कांग्रेस हरियाणा प्रभारी गुलाब नबी आजाद भी सीधे सीधे संकेत दे चुके हंै कि दीपेन्द्र हुड्डा रोहतक से प्रत्याशी है। अब इनेलो व जजपा में तो आमने सामने बनी हुई है। चर्चा यह है कि अगर जजपा से नैना चौटाला मैदान में आती है तो इनेलो से अभय सिंह चौटाला की पत्नी सुनेना चौटाला मैदान में हो सकती है। जबकि पहले इनेलो में प्रदेश प्रवक्ता सतीश नांदल व उनके बेटे संचित नांदल का नाम लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा में था, जबकि जजपा पार्टी के युवा पदाधिकारी पर दाव लगाने की तैयारी में थी।

आप ने नहीं खोले अभी पत्ते

आम आदमी पार्टी को लेकर तो अभी पत्ते नहीं खुल पा रहे हंै। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के नाम को लेकर चर्चा है, लेकिन अंदर खाते पार्टी मजबूत प्रत्याशी की तलाश में जुटी है और रोज एक नया पैनल तैयार कर आलाकमान को भेजा जा रहा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने रोहतक सीट पर किशन लाल पंचाल में मैदान में उतारा है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।