विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंची
बीजिंग (एजेंसी)। International News in Hindi Today: विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 33509 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 704000 लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,439 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3300 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है।
कोरोना से दुनिया में 33,509 मौतें, 704000 संक्रमित
इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आयी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गयी है और मृतकों का आंकड़ा 10,779 पहुंच गया है।
- स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6528 हो गयी है।
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78,797 हो गयी है।
ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2640
ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2640 हो चुकी है जबकि 38309 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 152 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9583 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 2191 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 1,32,00 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। चीन के अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हैं।
विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिए हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की संख्या चीन से करीब दोगुना हो चुकी है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3626, यूरोपीय क्षेत्र में 21493 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 139, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2668, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 1973 और अफ्रकी क्षेत्र में 51 लोगों की मौत हुई है।
नेतन्याहू की सलाहकार कोरोना से संक्रमित
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सलाहकार रिवका पलूच कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गयी हैं। इजरायल की राष्ट्रीय मीडिया ‘चैनल 12’ के मुताबिक वह तीन दिन पहले ही नेतन्याहू से मिली थीं। टाइम्स आॅफ इजरायल की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुश्री पलूच कोरोना संक्रमण जांच में पॉजिटिव पाई गयी हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके पति को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नेतन्याहू के कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक सुश्री पलूच के संपर्क में आए सभी लोगों को अब 14 दिनों के लिए खुद को अलग-थलग करना होगा। सुश्री पलूच ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 1600 संक्रमित
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।
- सोमवार को संक्रमितों की संख्या 1600 हो गयी जबकि इससे अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
- पाकिस्तान में कोरोना का पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा प्रकोप नजर आ रहा है।
- यहां कोरोना से 593 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि छह की मौत हुई है।
- सिंध में 502 संक्रमित और तीन की मृत्यु हुई है।
- खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना संक्रमित 192 और पांच की मौत की रिपोर्ट है।
- बलूचिस्तान में 141 पीड़ित और एक की मृत्यु हुई है।
- गिलगित-बाल्टिस्तान में 123 संक्रमित और दो की मौत हो चुकी है।
- राजधानी इस्लामाबाद में भी कोरोना पैर पसारने लगा है और यहां अब तक 43 लोग संक्रमित हैं।
- पाक के कब्जे वाले कश्मीर में छह लोग कोरोना से पीड़ित हैं।
चीन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले
चीन के स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नए मामलों की पुष्टि हुयी है। जिसमें से 30 देश के बाहर से आए लोगों के है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि गांसु प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक स्थानीय नया मामला सामने आया। आयोग के अनुसार रविवार को हुबेई प्रांत में चार मौतें हुयी और 17 नए संदिग्ध मामले सामने आए है ए सभी मामले देश के बाहर से आए लोगों के है। ठीक होने के बाद कल 322 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर मामलों की संख्या में भी कमी आयी है। चीन में अभी तक कोरोना वायरस से 3304 लोगों की मौत हुयी है और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81470 पहुंच गयी।