महामारी: कोरोना से विश्वभर में करीब 6.32 करोड़ लोग प्रभावित

Corona In World

ट्रम्प के कोविड-19 विशेष सलाहकार का इस्तीफा

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष सलाहकार (कोविड-19) स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फॉक्स न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। फॉक्स न्यूज ने एटलस की ओर से प्राप्त इस्तीफे की प्रति के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पत्र में उन्होंने ट्रम्प के प्रयासों की प्रशंसा की है और आने वाले दिनों में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के कार्यशील होने वाले प्रशासन को शुभकामनाएं दी है। एटलस ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

रिपोर्ट के मुताबिक एटलस ने गत अगस्त में विशेष सलाहकार का दायित्व संभाला था और अगले सप्ताह उनकी सेवा अवधि समाप्त होने वाली थी। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक करीब 6.32 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 14.66 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,31, 89,103 लोग संक्रमित हुए हैं और 14,66,762 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,67,987 मरीजों की मौत हुई है।

मॉल्डोवा के शिक्षा मंत्रा कोरोना पॉजिटिव

पूर्वी यूरोपीय देश मॉल्डोवा के शिक्षा मंत्री इगोर शारोव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शारोव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस से जूझ रहा हूं। मैं डॉक्टरों के प्रति शुक्रगुजार हूं। मेरा उपचार चल रहा है और उम्मीद है कि मैं जल्दी ही अपने काम पर लौटूंगा। मॉल्डोवा में अब तक कोविड-19 के 1,07,364 मामले सामने आये हैं और 2304 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
टंडन

मॉडर्ना की वैक्सीन कुछ केस में 100% असरदार

अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को बताया कि वह अपनी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी के लिए अमेरिका और यूरोपियन रेगुलेटर्स को अप्लाई करेगी। वैक्सीन के लास्ट स्टेज ट्रायल के बाद कंपनी ने दावा किया कि यह कोरोना से लड़ने में 94% तक कारगर है। कुछ गंभीर मामलों में तो इसने 100% असर दिखाया है। कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टीफन बैंसेल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर वैक्सीन के लिए मंजूरी मिल जाती है और सब कुछ ठीक रहा तो इसका पहला डोज 21 दिसंबर तक दिया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।