ईपीएफओ ने निपटाएं 1.37 लाख मामले

EPFO

(EPFO Solved Cases)

नई दिल्ली (एजेंसी)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले दस दिन के दौरान अंशधारकों के 1.37 लाख से अधिक मामले निपटाएं हैं और 279.65 करोड़ रुपए का वितरण किया गया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए ईपीएफओ के प्रावधानों में बदलाव किया गया है और अंशधारकों को आॅनलाइन सुविधा प्रदान की जा रही है।

  • न्यूनतम अर्हता पूरा करने वाले मामलों को 72 घंटों से भी कम समय में निपटाया जा रहा है।
  • अन्य मामलों को भी कम से कम समय में निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए भविष्य निधि में से निकासी के प्रावधानों में बदलाव किया है।
  • कर्मचारी तीन महीने के वेतन के समान या कुल जमा राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा, जो इनमें कम हो, निकाल सकते हैं।
  • ऐसे मामलों में अंशधारक की जन्मतिथि में तीन वर्ष के अंतराल को स्वीकार किया जा रहा है।

गुड फ्राइडे पर बंद रहा शेयर बाजार

मुंबई (एजेंसी)। गुड फ्राइडे के मौके पर आज घरेलू शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहे। कोरोबारियों ने बताया कि गुड फ्राइडे के अवकाश के कारण आज शेयर बाजारों के किसी भी प्लेटफॉर्म पर कारोबार नहीं हुआ।

  • अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भी कारोबार बंद रहा।
  • उन्होंने बताया कि सोमवार से बाजार में सामान्य कारोबार होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।