EPFO News: गुड न्यूज! ईपीएफओ ने नियमों मे किया बड़ा बदलाव, अब भी बैंक से निकाल सकते हैं पेंशन के पैसे…

EPFO News
EPFO News: गुड न्यूज! ईपीएफओ ने नियमों मे किया बड़ा बदलाव, अब भी बैंक से निकाल सकते हैं पेंशन के पैसे...

नई दिल्ली (एजेंसी)। EPFO News: 2025 की शरुआत में ही पेंशनधारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ (EPFO) ने 1 जनवरी 2025 से पेंशन लेने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ईपीएफओ (EPFO) ने केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली लागू कर दी हैं, सेंट्रल पेंशन पेमेंट सिस्टम के लागू होने से पेंशन की राशि निकालना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक भी हो गया हैं।

78 लाख से अधिक ईपीए पेंशनर्स को मिलेगा लाभ | EPFO News

वहीं सीपीपीएस के तहत अब से ईपीएस पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच से अपनी पेंशन की राशि निकाल सकते हैं। इसके लिए किसी एडिशनल वेरिफिकेशन की जरूरत नही होगी। इस बदलाव से 78 लाख से अधिक ईपीएस पेंशनधारियों को लाभ होने की उम्मीद हैं, पेंशन नियमों में इस बदलाव के बाद लाखों लोगों के लिए पेंशन राशि की निकासी बेहद आसान हो गई हैं।

क्या हैं ईपीएस पेंशन?

EPS (कर्मचारी पेंशन स्कीम) पेंशन उन कर्मचारियों को मिलती हैं, जो ईपीएफओ के तहत काम करते हैं। जब कोई कर्मचारी अपने कामकाजी जीवन के बाद रिटायर होता है, या काम करते हुए किसी कारणवंश अपंग हो जाता है, तो उसे ईपीएस के तहत पेंशन मिलती हैं, यह पेंशन कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा दी जाती हैं।

कैसे बनेंगे इसके पात्र?

किसी भी कर्मचारी को पेंशन पाने के लिए ईपीएफओ के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता हैं और उसे कम से कम 10 साल तक योगदान करना पड़ता हैं, इसके बाद जब कर्मचारी 58 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तो उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इसके अलावा यदि कोई कर्मचारी किसी कारणवश अपंग हो जाता हैं तो उसे भी पेशन का लाभ मिलता है।

कब-कब निकाल सकते हैं पेंशन?

पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि हर महीने निकाल सकते हैं, और इस नए नियम के बाद वे अपनी पेंशन की राशि किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। पहले इसके लिए पेंशनधारी को केवल एक निर्धारित बैंक से पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिलत थी, लेकिन अ यह विकल्प खोल दिया गया हैं।

पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत | EPFO News

इस नए बदलाव से पेंशनधारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अपनी पेंशन राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। इस कदम से ईपीएफ सदस्यों को बहुत सुविधा होगी और उनका काफी समय भी बचेगा क्योंकि वो किसी भी बैक से अपनी पेंशन निकाल सकते है।

यह भी पढ़ें:– Health News: स्वस्थ रहना है तो आज ही छोड़ दे फास्ट फूड और जंक फूड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here