EPFO e-Nomination: अगर आप जॉब करते हो तो यह खबर आपके लिए है। जी हां! नौकरीपेशा लोगों की इनकम का छोटा हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खोते में जमा होता है। आपको बता दें कि पीएफ खाते में जमा राशि कोई भी खाताधारक कठिन समय के वक्त निकाल सकता है। उधर पीएफ खाताधारक के रिटायरमेंट के बाद खाते में जमा सभी राशि एकमुश्त निकाल सकता है । EPFO Nomination
आपको बता दें कि ऐसे में पीएफ में जमा पैसे इमरजेंसी के वक्त नौकरी पेशा लोगों के लिए यह बहुत बड़ा सहारा है। पीएफ कर्मचारी अपने सब्सक्राइबर्स को इंप्लाइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 के अनुसार इंश्योरेंस कवर का लाभ देता है। अगर किसी सब्सक्राइबर की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
ये करना जरूरी | EPFO e-Nomination
आपको इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आॅफिशियल वेबसाइट www.unifiedportal-mem-epfindia.gov.in पर जाना होगा। फिर आपको यहां पर सर्विस टैब में फॉर एम्पलाइज सेक्शन में विजिट करना होगा। इसके बाद आपको यूएएन सेक्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद हम आपको इसमें नॉमिनी का नाम व फोटो और दूसरी सारी जानकारी को सबमिट करके सेव वाले बटन पर क्लिक करना होता है।
वहीं इस प्रोसेस की समाप्ति के बाद नॉमिनी की डिटेल्स पर क्लिक करके सभी नॉमिनी का शेयर तय करना हाता है। इसके बाद ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करना हैञ उधर ओटीपी जनरेट के लिए ईसाइन वाले आॅपशन पर क्लिक करना होता है। उधर कुछ देर बाद आपके आधार पर लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करना होगा। यह प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से अपना ई-नॉमिनेशन करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– डिजिटल दौर में सचिव पद की बढ़ती डिमांड