-
सब्जी मंडी दुकानदारों की नपा प्रसाशन से गुहार।
सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। सादुलशहर की नई सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से न होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। दुकानदार देवी लाल सचदेवा इन्सां, सुरेश मित्तल, मोहित कुमार, गणेश शर्मा,दीपक कुमार आदि ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से सफाई न होने के कारण नालियों में पानी की निकासी में परेशानी हो रही है। नालियों में गिरा प्रतिबंधित पॉलीथिन भी कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। भयंकर गर्मी के चलते नालियों से बदबू आने लगती है। जिससे बीमारियों के फैलने लगी आशंका बनी रहती है।
गंदगी के कारण ग्राहकों को भी अत्यंत परेशानी हो रही है। सब्जी मंडी के दुकानदारों की नगरपालिका ईओ, नगरपालिका अध्यक्ष से गुहार लगाई है कि सब्जी मंडी में प्रति दिन सफाई की व्यवस्था करें। ताकि गंदगी से निजात मिल सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।