सरकार की अनुठी पहल: पेड़ लगाओ, पैसा पाओ

पौधा लगा उसकी संभाल करने वाले विद्यार्थी को मिलेंगे हर 6 माह में मिलेंगे ‌50 रुपए | Environmental protection Campaign

चंडीगढ़ (एजेंसी):  पर्यावरण संरक्षण अभियान (Environmental protection Campaign) में सरकार अब स्कूली बच्चों काे जोड़ेगी। पौधा जीवित रहने की सूरत में बच्चे को हर छह महीने पर 50 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि 3 साल तक दी जाएगी।

बच्चों को भावानात्मक रूप से भी जोड़ा जाएगा। यानि बच्चा चाहे तो उस पौधे को अपने पूर्वजों का नाम भी दे सकेगा। यदि सरकार की यह योजना सफल रहती है तो प्रदेश में लाखों पौधे पेड़ बन जाएंगे।

पौधा रोपण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से बैठक आयोजित, 10 से शुरू होगा अभियान | Environmental protection Campaign

  • यह योजना कक्षा छठी से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रहेगी।
  • बच्चे स्कूल, घर या अन्य किसी भी जगह एक-एक पौधा कम से कम लगा सकेगा।
  • सरकार की ओर से 15 जुलाई से पौधा रोपण अभियान प्रदेश में शुरू किया जाएगा।
  • पौधा रोपण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से बैठक भी आयोजित की गई।
  • जिसमें यह निर्णय लिया गया।
  • 10 जुलाई से शुरू होने वाले पौधारोपण अभियान के लिए वन विभाग से कहा गया है कि वह पर्याप्त पौधे उपलब्ध कराए।
  • मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में हर सप्ताह प्राग्रेस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

हर सप्ताह प्राग्रेस रिपोर्ट देने का दिया निर्देश | Environmental protection Campaign

स्कूलों में कक्षा इंचार्ज और इको क्लब के इंचार्ज को शनिवार और रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में हर सप्ताह प्राग्रेस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

हरियाणा सिविल सचिवालय में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों के विकल्प के रूप में दोबारा प्रयोग में लाई जा सकने वाली कांच की पानी की बोतलों का उपयोग किया जाएगा।

वृक्षारोपण के फायदे | Environmental protection Campaign

  • सर्वप्रथम लाभ तो ‘वृक्ष’ शब्द से ही लगने लगता है, क्योकि वृक्ष से केवल और केवल लाभ ही होता है।
  • वृक्ष, वातावरण मे फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है ।
  • वर्षा ऋतु में वर्षा वायु को रोकता है, जिससे वर्षा की सम्भावना अधिक होती है ।
  • वृक्ष अपने जड़ों मे मिट्टी को बांधकर रखता है, जिससे मृदा अपरदन नहीं होता है ।
  • वृक्ष अपने आसपास के वातावरण (दूषित वायु की स्वच्छता) के साथ साथ भूमि को भी ठंडा रखता है।
  • वर्तमान मे सबसे बड़ी मुसीबत ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से कम से कम थोड़ी ही सही पर राहत जरुर दिलायेगा।
  • वृक्षारोपण यदि एक क्रम मे किया जाये तो सुन्दरता की झलक प्रदर्शित करता है ।
  • एक ओर वायु को स्वच्छ बनाता है तो दूसरी ओर इन वृक्षों को देवताओ का निवास बताया गया है।

 

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।