लघु सचिवालय में बिना हेलमेट एंट्री करने वाले हो जाए सावधान

Kaithal News
Kaithal News: लघु सचिवालय में वाहन चालक को हेलमेट न पहनने पर रोकते हुए

डीसी ने दिए ऐसे लोगो की लिस्ट बनाने के आदेश

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: कैथल में लघु सचिवालय में बिना हेलमेट एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को इसको लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की एक सूची तैयार की। इसमें 50 के करीब लोगों में सरकारी कर्मचारी, जजों के रीडर और वकीलों के नाम शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन कर्मियों की लिस्ट तैयार की। इसे अब कार्रवाई के लिए डीसी को भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कैथल की डीसी प्रीति ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि बिना हेलमेट पहनने वालों को कैथल के जिला सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित करना है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने सचिवालय में कार्रवाई शुरू कर दी। सचिवालय के प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो हेलमेट पहनकर आने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसका रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है। जिसको संबंधित विभाग को भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। Kaithal News

वहीं आम जनता ने इस फैसले की सराहना की है। उनका कहना है कि यह नियम सभी के लिए समान होना चाहिए और जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन का यह कदम एक सकारात्मक पहल है। यह जरूरी है कि सभी लोग, चाहे वे किसी भी पद पर हों, नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनने से न केवल कानून का सम्मान होता है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है। Kaithal News

मैंने देखा कि कैथल में काम कराने के लिए सरकारी कार्यालय आने वाले सामान्य लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रोजना यह संख्या 50 के करीब रहती है. मैं चाहती हूं कि घर से नियमों का पालन हम प्रारंभ करें. इसके लिए लघु सचिवालय से इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. पहले भी मैंने मासिक बैठकों में अधिकारियों को इस संबंध में मौखिक रूप से आदेश दिया था. इस बार लिखित आदेश भी जारी किया गया है. सभी विभागाध्यक्षों को कार्यालयों में अनुशासन को सख्ती से पालन करने को कहा गया है।      – प्रीति, कैथल डीसी

यह भी पढ़ें:– वर्ष 2024 दौरान 31784 चालान कर लगाया करीब ढाई करोड़ का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here