महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 को, 57 केंद्रों पर 14100 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कर्मचारी भर्ती चयन आयोग की ओर से 698 पदों पर महिला कांस्टेबल दुर्गा शक्ति भर्ती की लिखित परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। परीक्षा को लेकर जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जहां 14100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एक परीक्षा केंद्र में 250 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रात: कालीन सत्र में परीक्षा साढ़े दस बजे से 12 बजे तक होगी तथा परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना जरूरी होगा। बता दें कि इससे पहले महिला कांस्टेबल जनरल ड्यूटी व पुरुष कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा हो चुकी है।
परीक्षा को लेकर 600 जवानों की लगेगी ड्यूटी
परीक्षा को नकलरहित व शांतिपूर्ण करवाने के लिए 600 पुलिस जवानों की डयूटी लगाई जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। सुबह साढ़े आठ बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा। साढ़े नौ बजे के बाद एंट्री नहीं होगी। एंट्री से पहले परीक्षार्थियों की मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाएगी। दरअसल में बार बार पेपर लीक के मामले सामने आते रहते है तो प्रशासन अबकी बार सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने में जुटा हुआ हैं।
परीक्षा को लेकर 11 को होगी फाइनल बैठक
परीक्षा को लेकर 11 दिसंबर को फाइनल बैठक होगी, जिसमें परीक्षा की रूपरेखा बनाई जाएगी। परीक्षा के चलते पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी, महिला एवं पुरुष जवान, इंस्पेक्टर व एसएचओ की डयूटी लगाई जाएगी। 11 दिसंबर को उपायुक्त व बोर्ड के अधिकारी केंद्र अधीक्षकों की बैठक लेंगे।
कोविड नियमों की करनी होगी पालना
महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कोविड नियमों की पालना करने की सख्त हिदायत जारी की गई है। परीक्षार्थियों को हाथ सैनिटाइज करने व थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर रखना होगा।
‘‘महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 दिसंबर को है। जिले में 57 परीक्षा केंद्रों पर 14,100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह साढ़े दस से 12 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। 11 दिसंबर को परीक्षा को लेकर फाइनल बैठक की जाएगी।
संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।