Himachal Cloudburst : हिमाचल प्रदेश (एजेंसी)। उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश के हृदय विदारक हादसे में 53 लोग लापता हैं, जबकि 6 शव बरामद किए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला क्षेत्रों में बाढ़ के कारण गांवों के बह जाने के बाद 3 अगस्त तक छह शव बरामद किए गए हैं। Himachal Cloudburst
एक मीडिया रिपोर्ट में डीडीएमए के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया, ‘‘शिमला जिले के समेज क्षेत्र, रामपुर क्षेत्र, कुल्लू के बाघीपुल क्षेत्र और मंडी के पद्दार क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है। 53 लोग लापता हैं और छह शव बरामद किए गए हैं।’’ Himachal Cloudburst
राणा के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त की रात को अचानक बादल फट जाने से बाढ़ आई गई जिसमें 60 से अधिक घर बह गए और कई गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राणा ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) फंसे हुए ग्रामीणों को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
एक घर को छोड़कर समज का पूरा गाँव बह गया | Himachal Cloudburst
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामपुर और समज क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क को बहाल करने का काम चल रहा है, जो अचानक आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, एक घर को छोड़कर समज का पूरा गाँव बह गया। जीवित बची अनीता देवी ने प्रशासन को बताया कि वे रात में स्थानीय मंदिर में भाग गए और जब उन्होंने सुबह देखा तो केवल उनका घर बचा था। हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में उल्लेख किया कि मंडी में सबसे अधिक 5 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक कुल्लू का था, जबकि शिमला में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लापता लोगों की बात करें तो शिमला में सबसे अधिक 33 लोग लापता हैं, इसके बाद कुल्लू में 9 और मंडी में 6 लोग लापता हैं।
Himachal Pradesh | Humanitarian assistance and disaster relief (HADR) operation by the Indian Army at Samej village continuous.
The road to the incident site was blocked due to a land shift approximately 2.5 kilometres short of the incident site. Troops moved on foot beyond the… pic.twitter.com/0ysOlnhOUh
— ANI (@ANI) August 3, 2024
55 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है और 25 लोगों के फंसे होने की खबर है। एचपीएसईओसी की रिपोर्ट के अनुसार 61 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 42 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में सबसे अधिक नुकसान कुल्लू में बताया गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू जिले के बागी पुल इलाके में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थिति को ‘गंभीर और दर्दनाक’ बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान कर रही है। Himachal Cloudburst
Heavy Rains: ऐलनाबाद के किसानों ने सुझबूझ ना दिखाई होती तो हो सकता था बड़ा हादसा!