एनएसएस NSS प्रथम एक दिवसीय कैम्प का आयोजन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ इकाई के तत्वावधान में बुधवार को प्रथम एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के प्रारम्भ में एनएसएस की इकाइयों की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा निकाली गई। इसमें स्वयंसेविकाओं की ओर से तैयार किए गए रंग-बिरंगे कलश लेकर महाविद्यालय परिसर से यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने हिस्सा लिया। कैम्प के द्वितीय सत्र में श्रमदान किया गया।
इसके तहत महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं की ओर से महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई करवाई गई। कैम्प के तृतीय सत्र में मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। जिसमें स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार जांगिड़ ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया। Hanumangarh News
कार्यक्रम अधिकारी भागवन्ती ने स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को ‘नॉट मी वट यू’ वाक्य से राष्ट्रीय सेवा योजना की सेवा भावना के बारे में समझाया। कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र सिंह ने प्रतियोगिता का संचालन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष सोनी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं के अलावा शिशुपाल, किरण ढिल, मनदीप कौर, अनमोल शर्मा, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी