कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: घर में घुसकर युवती के साथ में मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने व अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों व उनके पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि पड़ोस का विपिन नामक युवक उसके ऊपर बुरी नजर रखता है। Kairana News
विगत शुक्रवार करीब पौने पांच बजे वह घर के अंदर अकेली बैठी हुई थी। इसी दौरान युवक विपिन वहां पहुंचा तथा उसके साथ में अभद्रता करते हुए मोबाइल पर कॉल करने और मिलने को कहने लगा। उसने जब ऐसा करने से मना किया तो आरोपी आगबबूला होकर वहां से चला गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद आरोपी युवक अपने भाइयों अंकित व रजनीश तथा पिता मंगू के साथ उसके घर के अंदर घुस आया। Kairana News
रोपियों ने आते ही उसके साथ में लात-घूसों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर मचाने पर पड़ोस में बैठी उसकी माता मौके पर पहुंची तथा उसे बामुश्किल आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोपियों ने उसकी माता के साथ में भी गाली-गलौच व मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-333,115(2),352,351(2) व 79 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– EPFO News: खुशखबरी, ईपीएफओ ने नियमों मे किया बड़ा बदलाव, जानें क्या मिलेगा लाभ