Murder Accused Arrested : घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

Murder Accused Arrested : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन थाना पुलिस ने हत्या प्रयास के प्रकरण में बुधवार को कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। अनुसंधान पूर्ण कर पुलिस ने चारों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। जांच अधिकारी सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई जसकरण सिंह ने बताया कि 27 मई को राजू (30) पुत्र भजनसिंह रायसिख निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके घर के आगे दुकानें बनी हुई हैं। इनमें से एक दुकान बिट्टू ने किराए पर ले रखी है। इसमें बिट्टू नाई की दुकान संचालित करता है। Hanumangarh News

26 मई की रात्रि करीब 8.40 बजे राजू, हैप्पी, मोटू, मंगू, रिक्की व फतेहपुर गांव के 10-12 अन्य व्यक्ति हाथों में कापे व डांगें लेकर उसके भाई बग्गू के पास आए और गालियां निकाली तथा लड़ाई-झगड़ा करने लगे। बिट्टू नाई ने अपनी दुकान का शटर नीचे गिरा दिया और बीच-बचाव कर बग्गू को बचाया। इस पर यह सभी वहां से चले गए। इसके बाद उसका भाई बग्गू रात्रि करीब 11 बजे बिट्टू नाई के घर चला गया। उसी दौरान राजू, हैप्पी, मोटू, मंगू, रिक्की वगैरा बिट्टू नाई के घर में घुसे और उसके भाई बग्गू पर कापे से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे बग्गू का सिर फट गया तथा शरीर के अन्य भागों पर भी काफी चोटें लगी।

वारदात में प्रयुक्त हथियार आदि की बरामदगी की गई

मौके पर गुलशन, बलराम, बिट्टू ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो इन पर भी हमला कर दिया। इससे गुलशन, बलराम तथा बिट्टू के भी चोटें लगी। उसके भाई बग्गू, गुलशन व बलराम को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जांच अधिकारी जसकरण सिंह के अनुसार मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। बग्गू के गंभीर चोट होने पर हत्या प्रयास संबंधी धारा जोड़ी गई।

बुधवार को प्रकरण में कार्रवाई करते हुए बलजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र हरबंस सिंह रायसिख निवासी सुरेशिया, साधुसिंह पुत्र इन्द्रसिंह रायसिख निवासी फतेहपुर, रमनदीप उर्फ प्रवीण पुत्र साधुसिंह व वीरसिंह पुत्र दतार सिंह रायसिख निवासी सुरेशिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार आदि की बरामदगी की गई। चारों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। Hanumangarh News

ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here