हमारे रंग रूप का सबसे नायाब रक्षक प्रकृति है। प्रकृति में ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके प्रयोग से हम कम खर्च में अपने चेहरे की रंगत और बालों की चमक को बनाए रख सकते हैं। जैसे यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो दूध के प्रयोग से उसे नरम व स्निग्ध बनाया जा सकता है।
चेहरे की त्वचा में निखार:-
- गाजर को धोकर, काटकर अच्छी तरह मिक्सी में पीस लें। फिर उसको छलनी में छानकर रस निकाल लें। शहद को गर्म करके गाजर के रस में मिलाएं। चेहरा गीला करके यह पेस्ट लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें। इस मास्क से त्वचा की हर समस्या और एलर्जी दूर हो जाती है।
- चेहरे की मृत त्वचा के लिए एक मुट्ठी दरदरा बादाम लें और चेहरे पर मलें। इसके बाद मुंह धो लें व नरम तौलिए से पोंछ लें। बेजान त्वचा में निखार आ जाएगा।
शरीर की त्वचा के निखार के लिए:-
- शरीर की त्वचा में निखार लाने के लिए शक्कर का स्क्रब इस्तेमाल करें। इसके लिए 1 कप दानेदार शक्कर में रिफाइंड आॅयल के दो चम्मच डालकर पतला पेस्ट बनाएं। पूरे शरीर पर इसकी मालिश करें। फिर ठंडे पानी से स्नान कर लें। स्नान करने के पश्चात कोई बॉडी लोशन लगाएं। त्वचा में निखार आ जाएगा।
- दूध में शहद मिलाकर शरीर पर मलें तथा 15-20 मिनट के बाद हल्के हाथों से रगड़कर इस पेस्ट को साफ करें व ठंडे पानी से स्नान करें। इससे मृत त्वचा साफ्ट हो जाएगी और खुश्क भी नहीं रहेगी।
- नहाने के पानी में एक कप स्किम्ड मिल्क डालें। त्वचा मुलायम व चिकनी हो जाएगी।
- गुलाब जल, नींबू, ग्लिसरीन तीनों को मिलाकर लगाने से भी त्वचा में निखार आता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।