बर्मिंघम/मैनचैस्टर (सच कहूँ न्यूज)। Birmingham News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेशों की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 167 कायों को बहुत ही उत्साह से किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में साध-संगत बर्मिंघम व मैनचैस्टर ने मानवता भलाई के कार्य किए। England
इस मौके टिपटन बर्मिंघम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 17 सेवादारों द्वारा पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सैैंडवैल कौंसिल के वॉलंटियरों के साथ मिलकर सेवादारों ने 74 बड़े बैग कूड़ा कर्कट एकत्रित किया। England
इसी तरह इंग्लैंड के शहर मैनचैस्टर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 8 सेवादारों ने वहां के मूल नागरिकों के साथ मिलकर पर्यावरण की शुद्धता के लिए 452 पौधे लगाए। इस मौके कौंसिल अधिकारियों ने सेवादारों की इन नेक कार्यांे की प्रशंसा करते पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया व आगे से और भी बढ़चढ़कर सहयोग की अपील की। England
यह भी पढ़ें:– IPL 2025: पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में ये क्या कह दिया पूर्व क्रिकेटरों ने….जानिये