T-20 : द. अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज

England won the T 20 series by defeating South Africa - Sach Kahoon

सीरीज 2-1 से जीत ली

सेंचुरियन (एजेंसी)। इंग्लैैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इस जीत में जॉनी बेयरस्टो (64), जोस बटलर (57) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) का अहम योगदान रहा। इससे पहले द. अफ्रीका ने छह विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। इयोन मोर्गन को आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी में कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 35 रन।

रेसी वेन डेर डुसेन ने 11 और ड्वेन प्रिटोरियसन ने 11 रनों का योगदान दिया। जबकि डेविड मिलर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से टॉम कुरन ने 33 रन और बेन स्टोक्स ने 35 रन देकर दो-दो विकेट लिए तथा मार्क वुड 47 रन और आदिल राशिद को 42 रन देकर एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 12 गेंदों में एक चौका और दो छक्के के सहारे 22 रन, डेविड मलान ने 11 और जैसन रॉय ने सात रन बनाए जबकि मोईन अली पांच रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी ने 55 रन लुटाकर दो विकेट लिए और आंदिले फेहलुकवायो ने 34 रन, तबरेज शम्सी ने 40 रन लुटाकर तथा प्रिटोरियस को 40 रन देकर एक-एक विकेट मिला।