मॉस्को(एजेंसी ) फुटबॉल विश्व कप में 11वें दिन रविवार को ग्रुप दौर के 3 मुकाबले हैं। पहला- इंग्लैंड और पनामा, दूसरा- जापान और सेनेगल और तीसरा-पोलैंड और कोलंबिया के बीच खेला जाएगा।
पहले मैच में ट्यूनीशिया को 2-0 से हराया था।
इंग्लैंड पहली बार विश्व कप खेल रही पनामा को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगा। उसने अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया को 2-0 से हराया था।
इंग्लिश कप्तान हैरी केन ने उस मैच में दो गोल किए थे। टीम को उनसे इस मैच में भी वैसै ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हैरी केन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में इस बार मोहम्मद सालाह (32) के बाद सबसे ज्यादा 30 गोल किए थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।