लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)।IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने रविवार को आईसीसी विश्व कप के 29वें मुकाबले में भारत के हाथों मिली 100 रनों की हार के लिए टीम की लचर बल्लेबाजी और ओस को जिम्मेदार ठहराया है। जॉस बटलर ने कहा कि 230 रनों का पीछा करते हुए हमारे पास मौका था, लेकिन वही पुरानी कहानी दोहराई गई। ओस को लेकर मुझे अंदाजा नहीं था और केवल अंतर्मन के कारण स्कोर का पीछा करने का फैसला लिया था। पावरप्ले में गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई और उन्हें मूवमेंट भी मिला। क्षेत्ररक्षण भी काफी अच्छा रहा, लेकिन हमने लचर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि अभी टूनार्मेंट में खेलने के लिए काफी कुछ बचा है।
Pension Scheme Reform: पेंशन की टेंशन अब खत्म! जल्द आ सकती है ये हाइब्रिड स्कीम
प्लेयर आॅफ द मैच रोहित शर्मा ने कहा कि पहले 10 ओवर के बाद साझेदारी करना अहम था। आपको परिस्थिति के हिसाब से अपने शॉट खेलने होते हैं। अगर आपके पास अनुभव है तो उसका इस्तेमाल करिए। मुझे लगा कि हम 20-30 रन कम बना पाए थे। नए गेंद ने मुश्किलें पैदा की और जैसे-जैसे गेंद पुराना हुआ उसके बाद स्ट्राइक रोटेट करना कठिन हो गया था। उन्होंने कहा कि भारत ने इस टूनार्मेंट में यह लगातार छठी जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान भारत की कड़ी परीक्षा ली गई और उन्होंने बहुत बड़ा स्कोर भी नहीं बनाया था। हालांकि बुमराह के तीन और शमी के चार विकेटों ने इंग्लैंड को झकझोर दिया। विशेष रूप से पावरप्ले में दोनों ने जैसी गेंदबाजी की उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इंग्लैंड के लिए विश्व कप स्थिति बदतर होती जा रही और अब उसपर ऊपर टूनार्मेंट भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। IND vs ENG
भारत ने इंग्लैंड को हरा कर लगाया जीत का छक्का
भारत ने मौजूदा विश्व कप में अपने पहले पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुये जीत कर मजबूत बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया था जबकि शनिवार को लखनऊ में गेंदबाजों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुये सामान्य से दिखने वाले लक्ष्य का बखूबी बचाव कर गत विजेता इंग्लैंड को 100 रन के विशाल अंतर से शिकस्त झेलने पर मजबूर कर दिया।
इस मुकाबले के बाद भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है जबकि गत विजेता इंग्लैंड अंतिम चार की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये नौ विकेट पर 229 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर के खेल में 129 रन बना कर ढेर हो गयी।
इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर भारत के स्कोर को देखते हुये लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर लेगा मगर मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) ने अपनी सनसनाती गेंदबाजी से इंग्लैंड के खेमे में सनसनी फैला दिया जबकि बची खुची कसर कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (16 रन पर एक विकेट) ने अपनी फिरकी से पूरी कर दी। IND vs ENG
निचले क्रम के लियम लिविंगस्टन (27) इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक योगदान देने वाले बल्लेबाज थे। अंग्रेज बल्लेबाजी की जान जो रूट और ब्रेन स्टोक्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।
इससे पहले रोहित शर्मा (87) और केएल राहुल (39) के बीच 91 रनों की साझीदारी के बाद सूर्य कुमार यादव (49) की साहसिक पारी की मदद से भारत ने 229 रन का स्कोर खड़ा किया था। शुभमन गिल (9),विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के सस्ते मे आउट होने के बाद संकट में आयी भारतीय पारी को हिट मैन रोहित और धीर गंभीर के एल राहुल की जोड़ी ने संभाला। बाद में सूर्य कुमार यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में अंग्रेज बल्लेबाजों की धुलायी की जिसकी बदौलत भारत मेहमान इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा। IND vs ENG
विश्व कप में यह पहला मौका है जब विराट शून्य के स्कोर पर आउट हुये हैं। गिल और श्रेयस को क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया जबकि विराट डेविड विली की गेंद पर कैच आउट हुये। सस्ते में तीन विकेट खोकर सकते में आयी भारतीय पारी को रोहित शर्मा ने संवारा जिसमें उन्हे केएल राहुल का भरपूर सहयोग मिला।
दोनो बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 131 रनों तक पहुंचा कर मुकाबले को संतुलित कर दिया था मगर इस बीच राहुल विली की गेंद को उड़ाने के प्रयास में मिड आन पर खड़े ब्रेस्टो के हाथों लपके गये। अब तक एक छोर पर संयम का परिचय दे रहे रोहित शर्मा का आत्मविश्वास लड़खड़ाया और वह पारी के 37वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद को हिट करने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर खड़े लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे। विश्व कप में अपने दूसरे शतक से चूके रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाये।
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आये रविन्द्र जडेजा (8) भी आज टीम के लिये कुछ खास नहीं कर सके। वह आदिल रशीद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सात विकेट 187 पर उखड़ने के बाद भारतीय पारी की उम्मीदें विस्फोटक सूर्य कुमार यादव पर टिक गयी थी जिन्होने अपनी 49 रन की उपयोगी पारी से लक्ष्य को चुनौतीपूर्ण बनाने की भरपूर कोशिश की। विली की गेंद पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में वह डीप प्वाइंट पर लपके गये। मो शमी (1) और जसप्रीत बुमराह (16) पर आउट हुये। लोकल ब्वाय कुलदीप यादव नौ रन बना कर नाबाद रहे।
विश्व कप में अब तक खुल कर रन लुटा रहे इंग्लिश गेंदबाजों ने इकाना के मैदान पर वापसी की। डेविड विली ने 45 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो दो विकेट मिले। मार्क वुड को एक विकेट मिला।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस न्योते को मुस्कराते हुये स्वीकार किया और कहा कि अब तक उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुये जीती है और वह इस मैच को चुनौती के रूप में लेते है जब गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करने उतरेंगे।