ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से से हराया

ENG vs WI
ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से से हराया

बारबाडोस (एजेंसी)। West Indies vs England: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जॉस बटलर (83) और विल जैक्स (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में फिल सॉल्ट (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें अकील हुसैन ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान जॉस बटलर ने विल जैक्स के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 128 रनों की साझेदारी हुई। ENG vs WI

13वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने विल जैक्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। विल जैक्स ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से (38) रनों की पारी खेली। इसी ओवर में शेफर्ड ने जॉस बटलर को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। बटलर ने 45 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए (83) रन बनाये। लियम लिविंगस्टन (23) और जेकब बेथेल (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। कप्तान जॉस बटलर को उनकी 83 रनों की पारी के लिए प्लेयर आॅफ द मैच से नवाजा गया।

वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिये। अकील हुसैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 35 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। ब्रैंडन किंग (एक),एविन लुइस (8) और रॉस्टन चेज (13) रन बनाकर आउट हुये। 11वें ओवर में लियम लिविंगस्टन ने निकोलस पूरन (14) को सॉल्ट के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। शरफन रदरफोर्ड (एक) गुडाकेश मोती (नौ) रन बनाकर आउट हुये। ENG vs WI

कप्तान रोवमन पॉवेल ने टीम के लिये 41 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से (43) रनों की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड ने 12 गेंदों में (22) रन बनाये। मैथ्यू फोर्ड (13) और टिरेंस हाइंड्स (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद, लियम लिविंगस्टन और डैन माउजली ने दो-दो बल्लेबाज को आउट किया। आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला। ENG vs WI

यह भी पढ़ें:– Weather: फोरलेन पर यात्रा करने वाले वाहन चालक हो जाओ सावधान, जल्द पढ़ें ये खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here