जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने ध्वस्त किए कई अवैध निर्माण, लगाई सील
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत संबंधित अधिकारी अवैध निर्माण पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में सोमवार को अपर सचिव एवं जोन -4 प्रवर्तन प्रभारी, प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जोन -4 अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने न्यू पंचवटी कॉलोनी , ग्राम-हरसांव, शास्त्री नगर, प्रताप विहार और हिंडन नदी डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया और प्रताप विहार, महिंद्रा एंक्लेव, और शास्त्री नगर में अनाधिकृत निर्माण भवनों को सील किया गया। Ghaziabad News
जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी श्री वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माणों पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रवर्तन जोन-4 के निरीक्षण के दौरान भूखण्ड संख्या- 303, 304 व 305 (खसरा संख्या-67), न्यू पंचवटी कॉलोनी में दीपक पोरवाल तथा खसरा संख्या -687, ग्राम-हरसांव, शास्त्री नगर, गाजियाबाद पर रवि शर्मा व नितिन शर्मा द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। साथ ही हिंडन नदी डूब क्षेत्र में करीब 20 प्लाट की बाउंड्री वॉल और बिल्डर के बनाए अवैध ऑफिस एवं अन्य निर्माणाधीन भवन ध्वस्त किया गया।
इसके साथ ही भवन संख्या जी-28, सेक्टर-11, प्रताप विहार में आशा पत्नी उदयवीर सिंह एवं भवन संख्या डी-25, महिंद्रा एंक्लेव, शास्त्री नगर में रामवीर सिंह द्वारा किये गये अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया है। उन्होंने कहा प्राधिकरण के जरिए सभी को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। कोई जवाब न आने पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की गई। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान अपर सचिव एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-4, प्रदीप कुमार सिंह के साथ सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, प्रवर्तन दाल की टीम व पुलिस बल मौजूद रहा। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने जनता और बिल्डरों से अपील करते हुए कहा कि बिना जीडीए से मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न कराया जाये। Ghaziabad News
और उन्होंने जोन से सम्बन्धित अवर अभियन्ता और सुपरवाईजर, स्टाफ को भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अवैध निर्माण न होने पाए। क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखे। और अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। कहा की अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण करें । और आम जनमानस ऐसी किसी भी अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग या कालोनी में प्लॉटों और भवनों का क्रय-विक्रय न करें। अन्यथा भविष्य में बड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:– नहाते वक्त यमुना में समाया 12 वर्षीय बालक व युवक, मौत