प्रवर्तन निदेशालय ने सिरोही में 33 संपत्तियां जब्त की

Properties Seized

माउंटआबू। राजस्थान में सिरोही जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी संचालकों से जुड़ी माउंटआबू की छह परिसंपत्तियों समेत 33 संपत्तियों को जब्त किया है। निदेशालय ने पाली जिले के सुमेरपुर में भी एक संपत्ति को जब्त कर उन पर नोटिस चस्पा कर अपने अधिकार में ले लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय, प्रवर्तन निदेशालय (राजस्व विभाग) क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद से माउंटआबू आये दल ने यह कार्रवाई की। सिरोही जिले में सोसायटी की 33 संपत्तियां रेवदर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, माउंट आबू एवं पाली जिले में सुमेरपुर की एक संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने अपने अधिकार में ले ली।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में निवेशकों की रकम हड़पकर फरार होने के आरोप की शिकायत पर एक सोसायटी संचालक के विरूद्ध सहकारिता विभाग की ओर से जांच आरंभ की गई थी। जिसके तहत सोसायटी संचालक ने सोसायटी में जमाकर्ताओं की रकम हड़पकर फरार होने की शिकायतों पर जांच करते हुये प्रथम दृष्टया आबूरोड, सरूपगंज, रेवदर, शिवगंज, सुमेरपुर आदि विभिन्न स्थानों एवं गुजरात में 22 जगहों पर मुकद्दमे दर्ज किए गए थे। जहां से 13 करोड़ 60 लाख 39 हजार 591 रुपये की निवेशकों की राशि का गबन कर फरार होने के मामले सामने आये थे। जांच में 66 करोड़ का गबन होना पाया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।