राजस्थान में जाट आरक्षण आंदोलन खत्म

End, Jaat Agitation, Talks, Government, Rajasthan

राजस्थान सरकार से बातचीत सफल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार और जाट आंदोलनकारियों के बीच हुई दूसरे दौर की वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता शासन सचिव बी एल जाटावत ने बताया कि भरतपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में जाट नेताओं के साथ हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया और रेल एवं सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोध को हटा लिया गया।

उन्होंने बताया कि सरकार की और आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का शीघ्र अध्ययन कर इसे केबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और केबिनेट शीघ्र रिपोर्ट पर निर्णय लेगी। जाट आंदोलन के नेता विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि ओबीसी कमीशन की वीरवार को पेश की गई रिपोर्ट का जल्द अध्ययन किया जाएगा और जाट आरक्षण को लेकर सकारात्मक रुख रखा जाएगा।

जाटावत ने बताया कि वार्ता सफल रहने के बाद आंदोलनकारियों ने रेल और सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोधों को हटा दिया गया है और अब जन जीवन सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि समझौता वार्ता में विधायक विश्वेन्द्र सिंह, फोजदार, भजन लाल जाटव सहित अनेक नेता मौजूद थे जबकि राज्य सरकार की ओर से संभागीय आयुक्त और भरतपुर रेंज के आईजी मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।