पुरानी सीवरेज लाइनों को बदलने की योजना तैयार
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। शहरवासियों को सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या से निजात मिलने वाली है। नगर निगम ने शहर में बिछी पुरानी सीवरेज लाइनों को बदलने की योजना तैयार की है। हाल ही में हुई बैठक में सीवरेज प्रोजेक्ट को दोनों एजेंसियों ने अंतिम रूप दे दिया। नगर निगम अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के तहत उन्हें सीवरेज लाइनें बदलने के लिए फंड मिल जाएंगे।
21 कॉलोनियों में बदली जाएगी लाइन
नगर निगम ने जो प्रपोजल तैयार किया है उसके तहत शहर की 21 कालोनियों में करीब 31 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाइप बिछाई जाएंगी। जिसमें छोटी सीवरेज लाइनों से लेकर बड़ी सीवरेज लाइनें तक शामिल हैं। 31 किलोमीटर में से 20.4 किलोमीटर लाइन तो अंदरूनी गलियों और सड़कों से बदली जानी हैं। नगर निगम ने इसका एस्टीमेट भी तैयार करवा इसकी प्रेजेंटेशन भी मीटिंग में रख दी है। इस योजना पर कुल 33 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जिसमें 50 फीसद खर्च केंद्र सरकार, 30 फीसद खर्च राज्य सरकार और 20 फीसद खर्च नगर निगम को खुद करना होगा। फंडिंग को लेकर भी दोनों एजेंसियों में सहमति बन गई है।
अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर की सीवरेज व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रपोजल तैयार किया गया है। इसका एस्टीमेट भी तैयार करअमृत प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जा चुकी है। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलती है तो शहर को सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
एससी शर्मा, एक्सईएन ओ एंड एम सेल नगर निगम
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।