श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार की सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान फिर शुरू कर दिया। इससे पहले रविवार की शाम अवंतिपोरा के सामबूरा पामपोर में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये थे और एक सैनिक घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह होने के साथ सुरक्षा बलों ने अपना अभियान पुन: शुरू कर दिया। आसपास के इलाकों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था। इस बीच पुलवामा जिले में कल शाम से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दिये जाने से आज ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दिक्कतें आयी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।