गुप्त सूचना के आधार पर चलाया विशेष अभियान | Encounter
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सेना ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि त्राल के गुशलनपारा जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, विशेष अभियान दल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने तड़के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल जंगल में एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे। तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर क्षेत्र की पूर्ण घेराबंदी कर दी गई। ताकि आतंकवादी मौके का फायदा उठाकर भाग नहीं सकें।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ करवाकर माहौल बिगाड़ने की फिराक में रहता है। लेकिन भारतीय सेना हर वक्त मुस्तैद रहती है।
ये है पूरा मामला |
- सेना को त्राल के गुशलनपारा में आतंकियों के छिपे होने की मिली सूचना
- राष्ट्रीय राइफल, विशेष अभियान दल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया विशेष अभियान
- तलाशी अभियान में आतंकियों ने अचानक शुरू की गोलीबारी
- सेना सहित संयुक्त टीम ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र की सख्त घेराबंदी
दहशतगर्दों पर सेना ने कसा शिकंजा
- सुरक्षाबलों ने शनिवार को गिरफ्तार किए थे हिजबुल के दो शीर्ष आतंकी
- घटना के समय कार में जा रहे थे आतंकवादी
- आतंकियों से एके 47 पिस्तौल और अन्य हथियार एवं विस्फोटक बरामद