उमेश पाल हत्याकांड में 8 दिन में एक और आरोपी का एनकाउंटर

Pilibhit Encounter
File Photo

प्रयागराज (एजेंसी)। राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल एक और आरोपी को प्रयागराज पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आज भोर लालपुर क्षेत्र में घेराबंदी की और वहां छिपे बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिये ललकारा मगर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर भागने का प्रयास किया।

A Naxalite in Bihar encounter

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि कुछ अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकलने में सफल रहे। इस घटना में सुरेन्द्र सिंह नामक सिपाही भी बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गया। उन्होने बताया कि घायलों को स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बदमाश मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान विजय चौधरी उर्फ उस्मान के रूप में की गयी है।

क्या है मामला

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क क्षेत्र में हुयी मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को ढेर किया था। हत्याकांड में वारदात के मौके पर शूटर जिस गाड़ी से पहुंचे थे उसे अरबाज ही चला रहा था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन दहाड़े उनके घर के सामने गोली और बम मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस हमले में सरकारी गनर संदीप निषाद की मौत एसआरएन अस्पताल में उसी दिन हो गयी थी जबकि राघवेंद्र को उपचार के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गयी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।