नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू कश्मीर में शोपियां के केल्लर इलाके में देर रात से आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना ने फिलहाल तीन आतंकी ढेर कर दिए हैं। इस दौरान काफी हथियार भी बरामद किए गए है। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ और आतंकी अभी भी छिप हो सकते हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर ने साथ मिलकर अंजाम दिया है।
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला, सोपोर और बांडीपोर में भी बीते सप्ताह तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान एक मेजर और सात सैन्यकर्मी भी जख्मी हुए थे।इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों से बचने के लिए 12 वर्षीय किशोर को बंधक बनाया था।
बता दें कि इसस पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।