श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में शोपियां के जंगलों में घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शोपियां के जंगलों में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब विशेष क्षेत्र को सील कर रहे थे,तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने कहा, ‘सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में चार आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
सोपोर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सोपोर के सैदपोरा में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों के जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों ने कहा, ‘आतंकवादियों के भाग निकलने की कोशिश को विफल करने के लिए सभी निकासी बिंदुओं के बंद कर दिया गया है।
कल नौगाम हमले में शामिल 3 आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान नौगाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के घर पर हमले में शामिल रहे तीन आतंकवादी शुक्रवार को मारे गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने गुरुवार देर रात पुलवामा के काकपोरा में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नौगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के इस क्षेत्र में छिपे होने को लेकर जारी अलर्ट के बाद सुरक्षा ने अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने गत गुरुवार को नौगाम में एक सिपाही की हत्या कर दी थी तथा उसके हथियार छीन लिए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान काकपोरा के सभी निकाली बिंदुओं को बंद कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियाँ चलाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।