हांसी (मुकेश)। हरियाणा के हांसी से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम ने भैणी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय और उसके साथी राहुल पेटवाड़ को पकड़ा है।
गौरतलब हैं कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकुलधाम के पास आरोपी गाड़ी में है। तभी हांसी पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उनके ऊपर फायर किया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया है।