बरनाला-मानसा रोड पर पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़

Barnala News
Barnala News: बरनाला-मानसा रोड पर पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़

तस्करों की गाड़ी रोकने पर पुलिस पर फायर, जवाब कार्रवाई तहत एक तस्कर जख्मी, दोनों दबोचे

बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। Barnala News: जिले में मानसा रोड स्थित ट्राइडेंट फैक्ट्री के पास सुबह 7 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश वीरभद्र सिंह उर्फ कालू के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दूसरे बदमाश केवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश बरनाला के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी और दो पिस्टल बरामद किए हैं। Barnala News

जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख सरफराज आलम और सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के अनुसार पुलिस टीम सुबह नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान मानसा की तरफ से एक काली होंडा कार आई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस की सतर्कता से बदमाश गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गए। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी को लगी। Barnala News

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वे किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे या नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस मैपिंग करके नशे की सप्लाई के स्रोत तक पहुंचेगी। सभी पुलिस आयुक्तों, एसएसपी को व्यक्तिगत रुप से मैपिंग अभ्यास की निगरानी करने के लिए अधिकृत किया गया है, ताकि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करने वालों का विवरण तैयार किया जा सके।

यह भी पढ़ें:– अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, दो संचालक गिरफ्तार