धौलपुर जिले में पुलिस एवं डकैत की बीच मुठभेड़

Encounter in Rohta

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार रात पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस ने 50-60 राउंड फायर किए। लेकिन डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मुठभेड़ के बाद पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस बीहड़ों में डकैत और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि डकैत केशव गुर्जर डांग क्षेत्र के पगुली गांव में हो रहे एक निर्माण काम में चौथ वसूली के लिए आया था। इसकी भनक पुलिस को लगने पर क्षेत्र में डकैत और उसके साथियों को घेरने की कोशिश करने पर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी 50-60 राउंड फायर किए। उल्लेखनीय है कि डकैत केशव गुर्जर के खिलाफ राजस्थान सहित तीन राज्यों में हत्या, लूट अपहरण आदि के 18 मामले दर्ज हैं और राजस्थान, मघ्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित कर रखा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।