संगरूर प्रशासन ने नशा पीड़ितों के पुर्नवास के लिए शुरू की अनोखी पहल
- नशा तस्करों की प्रॉपर्टी होगी जब्त, नशा करने वालों का इलाज करवाएं परिजन
- डिप्टी कमिश्नर जतिन्द्र जोरवाल व एसएसपी सुरेन्द्र लांबा ने किया सांझा ऐलान
- सुनाम की जोगियां बस्ती में नशों के खिलाफ लगाया जागरूकता सेमिनार
सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँँ/कर्म थिंद) सीएम भगवंत मान द्वारा पंजाब को नशा मुक्त बनाकर रंगला पंजाब बनाने की चलाई जा रही मुहिम में अपना योगदान देते डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल व एसएसपी सुरेन्द्र लांबा ने ऐलान किया कि पहले पड़ाव के तौर पर जिला संगरूर में 100 नशा पीड़ितों की पहचान कर नशा मुक्ति व पुर्नवास केन्द्र घाबदां में इलाज करवाकर रोग मुक्त करने के बाद रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। सुनाम शहर की जोगियां बस्ती में नशों के कोहड़ के मुकम्मल सफाए का निमंत्रण देने पहुंचे डिप्टी कमिशनर व एसएसपी ने सांझे तौर पर कहा कि नशों के मुकम्मल सफाए के लिए लोगों का सहयोग बेहद्द जरूरी है क्योंकि यह एक बड़ी सामाजिक बुराई है, जिसका खात्मा सहयोग के बिना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें:– देशभर में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या में हुई वृद्धि
डीसी ने बस्तीवासियों को बताया कि घाबदां में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति के पुर्नवास केन्द्र में इलाज करवाने वाले नागरिक सुबह से शाम तक विभिन्न गतिविधियों जिनमें योग, कसरत, खेल, लाईब्रेरी, मोबाईल रिपेयर, बिजली रिपेयर आदि में हिस्सा लेते हैं व नशा त्यागने उपरांत यह नागरिक विभिन्न कोर्सों का प्रशिक्षण हासिल कर भविष्य में अपने परिवार के साथ खुशहाल जिन्दगी जीने में सक्षम बनते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी युवक नशा करता है। बदनामी के डर से उसकी जानकारी छुपाई न जाए बल्कि रास्ते से भटके को अच्छे रास्ते पर लाने के लिए सरकार की इस मुहिम का सहयोग दें।
जोरवाल ने कहा कि गलतफहमी या बुरी संगत के कारण अगर कोई नागरिक नशों की दलदल में फंस गया है तो उसे सुधारने की सभी की नैतिक जिम्मेवारी है व नशा मुक्ति व पुर्नवास केन्द्र ऐसे भटके लोगों के वरदान साबत हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशों का सेवन करने वालों या नशा तस्करी करने वालों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाती है। इस मौके नितेश जैन सहायक कमिशनर (यू.टी), जसप्रीत सिंह एसडीएम, मनप्रीत सिंह एसपी, भरपूर सिंह डीएसपी, प्रधान नगर कौंसल निशान सिंह टोनी, सीडीआईसी के प्रधान घनश्याम कांसल, संजीव कुमार संजू, मनप्रीत बांसल, रवीकमल गोयल, साहब सिंह, कुलवीर भंगू, भानूं प्रताप, साहिल गिल सहित अन्य शख्सियतें उपस्थित थी।
प्रशासन के सहयोग से नशों के खिलाफ जंग जारी: लांबा
एसएसपी सरेन्द्र लांबा ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से नशों के खिलाफ जंग जारी है व गांवों में लोग भी सरकार की नशा विरोधी मुहिम को भरपूर सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते उनकी प्रॉपर्टी भी जब्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो नशा पीड़ित हैं, उनका पुर्नवास केन्द्र में इलाज करवाकर हुनरमन्द बनाने के बाद संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल चैंबर के सहयोग से रोजगार देना भी प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आएंगे व इसके बाद इस पायलट प्रोजैक्ट का और भी विस्तार किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।