कांग्रेस व भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि देश केवल राष्ट्रवाद से नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से चलता है। सिसोदिया यहां आम आदमी पार्टी (आप)के जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी जस्टिस जोरा सिंह (सेवानिवृत) के पक्ष मे रोड़ शो में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने रोड़ शो से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने राष्ट्र मजबूत कर दिया।
देश में रोजगार नहीं है, शिक्षा नहीं है, व्यापार बर्बाद हो गया है, ऐसे राष्ट्र मजबूत नहीं होता। यह फर्जी राष्ट्रवाद है। इसके खिलाफ वोट किया जाए। आम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। भाजपा के पास केवल पाकिस्तान का मुद्दा है और कांग्रेस विपक्षी दल होने के नाते वोट मांग रही है। केवल ‘आप’ ही जनसाधारण और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।