आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेला कल

Mansa News
Rojgar Mela: सरकारी आईटीआई में रोजगार मेला 18 मार्च को

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 25 अप्रैल को स्थानीय आईटीआई में (Rojgar Mela) रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। चरखी दादरी की जिला रोजगार अधिकारी कविता ग्रेवाल ने बताया कि इस मेले का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस, कोटक लाईफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी, पीएमकेके, डैनीयल फर्नीचर, जीफोरएसआई आदि नामी कंपनिया भाग लेकर विद्यार्थियों को रोजगार देंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी भाग लेकर रोजगार के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है और अपना बेहतर करियर चुन सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।