आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए रोजगार छछरौली में लगेगा रोजगार मेला

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News:

ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार दिलाने का रहेगा प्रयास… प्रिंसिपल

छछरौली (सच कहूँ न्यूज़)। Chhachhrauli News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छछरौली में 28 अक्टूबर सोमवार को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ताकि आईटीआई पास आउट छात्रों को नौकरी के अवसर मिल सकें। इस मेले में विभाग की हिदायतों अनुसार औधोगिक इकाईयों भाग लेंगी तथा विभिन्न व्यावसायों के छात्रो और छात्राओं को अप्रेंटिस व वेतन व अन्य सुविधाओं का अवसर दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से प्लेसमेंट का मौका दिया जाएगा। जिसमें कम से कम 10000, मेडिकल, खाना, व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। Chhachhrauli News

कोई भी बेरोजगार नवयुवक आकर मेले में भाग ले सकता है। छछरौली आईटीआई के प्रिंसिपल राजकुमार धीमान ने बताया कि इस संस्थान के साथ साथ औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापनगर व महिला विंग आईटीआई भी शामिल है उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य इस सस्थान के पास आउट छात्रों को 100% रोजगार दिलाना है। सभी छात्र इस अवसर का लाभ उठाएं तथा बढ चढ कर इस जॉब मेले में भाग ले।

उन्होंने बताया कि जॉब मेले में आने छात्र अपना आधार कार्ड, फैमिली आईडी फोटोग्राफ तथा शिक्षा के सभी दस्तावेज साथ लेकर जरूर आए ताकि हम उनको रोजगार मुहैया करवाने में मदद कर सकें। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– ‘समाज की जड़ों को दीमक की तरह खोखला कर रहा नशा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here