तीन कंपनियों में 18 युवाओं को मिला रोजगार
- वैल्डर, कारपेंटर, टर्नल, फिटर, इलैक्ट्रीशियन ट्रेड पर मिली नौकरी
- युवा बोले-प्रशिक्षण के बाद रोजगार मिलना खुशी की बात
भिवानी (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम देश में रोजगार के अवसरों को गति देने हेतु बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में उपर्युक्त रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन करवाता रहा है। इसी के चलते भिवानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें तीन कंपनियों ने वैल्डर, कारपेंटर, टर्नल, फिटर व इलैक्ट्रीशियन के कोर्स को पूरा कर चुके बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए तथा उनका कंपनियों में रोजगार हेतु चयन किया।
यह भी पढ़ें:– छापामरी कर 39 मुकदमों में 43 आरोपियों को किया काबू
जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी के इंस्ट्रेक्टर अमरदीप मलिक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हर माह में दो बार रोजगार मेलों का आयोजन करवाया जाता है। जिसके तहत अबकी बार तीन निजी कंपनियों गणेश इंजीनियरिंग इंटरप्राईजेज, रोहताश फासनर व डेनियल फर्नीचर ने अपनी कंपनी में युवाओं को रोजगार देने हेतु 28 युवाओं के साक्षात्कार लिए, जिनमें से 18 युवाओं को चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 35 वर्ष के बीच के युवाओं का चयन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरी के लिए किया जाता है।
वहीं कंपनी की तरफ से पहुंचे कवलजीत सोनी व संदीप कुमार ने बताया कि युवाओं की दक्षता व कौशल को देखते हुए तथा उनके अनुशासन को देखते हुए उन्होंने आज अपनी कंपनी के लिए अस्थायी तौर पर कर्मचारियों का चयन किया है। इनका कार्य बेहतर पाए जाने पर इन्हें भविष्य में कंपनी पे-रोल पर रेगुलर कर स्थायी रोजगार दिया जाएगा। वहीं चयनित युवा अजय व मोहित जांगड़ा ने बताया कि साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद उनका आज निजी क्षेत्र की कंपनी में चयन हुआ है। यह उनके लिए गौरव की बात है कि अब उन्हें अपने प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रोजगार मिल रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।